Posts

Showing posts with the label regret

पुराने खतों में ...

Image
पुराने खतों में... पुराने खतों में तेरी मजबूरी के अल्फाज़ देखता हूँ, मेरी ज़ुल्मों की दास्ताँ बयान करते पन्नों में तेरी आंसूवों के दाग देखता हूँ। मैं पलट सकता वक़्त को तो शायद हमारी कहानी किसी और तरह लिखता, बहुत दूर निकल आया हूँ सफर में, तब भी कभी कभी तेरे ख्वाब देखता हूँ। वाकिफ़ हूँ इस बात से की अब उन यादों का कोई मोल नहीं रहा, मेरे संगीन ज़ुल्मों को तू माफ़ करे ऐसा मैं बोल नहीं रहा। वैसे गलतियाँ तो तुझसे बिछड़ने के बाद भी हुई मुझसे कई बार, मैं सोचता हूँ की मेरे अच्छे और बुरे कर्म क्यूँ कोई तोल नहीं रहा। मैं नास्तिक हूँ वैसे तो जन्नत और जहन्नुम को मानता नहीं, पर अगर वह है भी तो मेरे हिस्से में क्या आएगा मैं जानता नहीं। तेरे बद्दुआओं का हकदार तो में हमेशा से ही था लेकिन, कभी कभी आईने में जिस शख़्स को देखता हूँ, उसे में पहचानता नहीं।   सोचता हूँ तेरे बाद के फैसले इतने नापाक थे कैसे, हाथ पकड़ के संभाला था तूने, मेरे बेअंग जीवन की तू बैसाखी थी जैसे। तुझसे जुदा राहों में खुशियों ने दामन ऐसे छुड़ाया, मेरे ज़िंदगी की किताब कोई और लिख रहा हो जैसे। 

Let's Not Talk About That Night...

Image
Here’s the fourth part of the Siddhant-Ishika story. Here are the links to the earlier chapters: Part 1 | Part 2 | Part 3 . Go read those and then come back to find out what happened next. At five in the morning, Ishika left Siddhant’s apartment, wearing a red kurta and white leggings. Siddhant paced after her. He wanted to see her off to her cab, but she stopped him by the elevator. She put a hand on his chest and pushed him back. Then the elevator door closed and she was gone. He went to the balcony and just got a glimpse of her walking towards the car downstairs. When she left, the exhaustion and the hopelessness of the previous night hit him hard and he collapsed on his bed. But he couldn’t sleep. Because he’d made a deal with the Devil. And the Devil had collected his dues right away. As he lay on the bed, sleepless and disoriented, Siddhant looked back at the events of the previous night. He couldn’t help thinking about those glorious moments that made up that night,...